अजमेर। जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पड़ोसी दुकानदार पर पति को जान से मारने की धमकी देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर मांगलियावास थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मांगलियावास थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसके घर के सामने एक दुकान है। दुकानदार के द्वारा उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर रात में मिलने के लिए बुलाया था। जब वह नहीं गई तो उसे दूसरे दिन भी धमकी दी गई।
पीड़िता ने बताया की धमकी से परेशान होकर वह आरोपी दुकानदार से मिलने गई तो वह उसे जबरदस्ती घर के पीछे की तरफ पहाड़ी पर ले गया और उसके साथ रेप किया। बाद में उसे बदहवास अवस्था में छोड़कर मौके से चला गया। इसके बाद वह अपने घर चली गई थी।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया की आरोपी दुकानदार के द्वारा बाद में उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। उसके साथ मारपीट की गई। थाने में अपने पक्ष में बयान देने के लिए भी मजबूर किया गया। उससे 10 लख रुपए की डिमांड की जा रही है। मांगलियावास थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।