अजमेर। जिले के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में फ्लैट के अंदर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सोने चांदी के जेवरात, डायमंड रिंग सहित नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार अपने गांव गया हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराणा प्रताप हाथीखेड़ा निवासी अंकुर राठौड़ ने बताया कि यूनिक आवास में उनके फ्लैट है। 7 जनवरी 2025 को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जोधपुर गया था। आज जब वापस अपने घर परिवार सहित आया तो फ्लैट में सामान गायब मिला।
पीड़ित ने बताया कि बाथरूम से नाल वगैरा के साथ ही अलमारी चेक करने पर सोने-चांदी के जेवरात, डायमंड रिंग और 6 हजार नगदी गायब मिली।
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने या तो डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट में एंटर हुए या खिड़की से घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर हरीभव उपाध्याय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।