सिरोही। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र की नई धनारी में मंगलवार सुबह एक मगरमच्छ की मौजूदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 8 बजे नहर के पास खेल रहे बच्चों को लगभग 8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसे देखकर वे चिल्लाते हुए घर की ओर भागे।
बच्चों की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब मगरमच्छ की जांच की, तो पाया कि वह मृत अवस्था में था। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग और स्वरूपगंज पुलिस को सूचित किया। इस दौरान नहर के पानी में बहते मगरमच्छ के शव को ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए किनारे पर सुरक्षित निकाल लिया और वन विभाग के कर्मचारियों के आने तक वहीं डटे रहे।
क्षेत्र के लिए यह चिंता का विषय है कि आसपास के बांधों से मगरमच्छ निकलकर नहर के रास्ते आबादी वाले इलाकों तक पहुंच रहे हैं। इससे स्थानीय निवासियों, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उठ रही हैं। वन विभाग से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।