कोटा। शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमबीएस में बूंदी जिले से परिजन अपने मृत बच्चे की आत्मा लेने के लिए आए। परिजन अस्पताल के गेट पर पूजा पाठ करने के लिए बैठे ही थे इतने में एमबीएस के पुलिस चौकी पर इसकी सूचना पहुंची। वहां पर पुलिसकर्मी पहुंचे और परिजनों को हॉस्पिटल के गेट से हटाया गया और अपने साथ पुलिस चौकी लेकर आए।
मृत बच्चे के पिता रामफूल केवट ने बताया कि बूंदी जिले के झाड़गंज गांव से आए है। बेटे मनराज की 4 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जिसकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी। आज अपने परिवार और 10 से 12 महिलाओं के साथ कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल आए है। बच्चों की आत्मा को लेने के लिए।
हॉस्पिटल के अंदर जाने से पुलिस ने रोका परिजनों ने पूजा करने के बाद एक महिला के शरीर में देवी देवता आने लगे। सभी लोग महिला के साथ हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश करने ही वाले थे। इतने में अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पुलिस चौकी के जवानों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस ने तीन लोगों को नयापुरा थाने भी ले गयी। अस्पताल परिसर में आत्मा लेने की यह पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी होती रही है जब परिजन अपने परिचित की आत्मा लेने के लिए यहां आते हैं और पूजा पाठ करते हैं।