पाली। जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित होकर बाइक पर गिर गया। हादसे में बाइक सवार पिता पुत्री की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई गई है। गुंदोज चौकी प्रभारी चंपालाल प्रजापत ने बताया कि हादसा पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना एरिया के गुंदोज पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मोड पर अनियंत्रित होकर सोलर प्लेट्स से भरा ट्रोला सड़क किनारे चल रहे बाइक सवार पिता–पुत्री की कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों को पहचान गुड़ा एंदला थाने के किरवा गांव निवासी 45 साल के मांगीलाल पुत्र हिमताराम मीणा और उनकी बेटी 17 वर्षीय लीला उर्फ ललिता के रूप में हुई। मृतक मांगीलाल की बॉडी गुंदोज हॉस्पिटल और मृतका लीला की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में रखवाई गई है।