कोटा। शहर के आरकेपुरम थाने के हिस्ट्रीशीटर के मकान पर अतिक्रमण की कार्यवाही की गई। हिस्ट्रीशीटर मादक पदार्थ का तस्कर और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर वन क्षेत्र में अवैध निर्माण कर मकान बनाया था वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए शिवा बटला उर्फ शिवराज(23) और अमित उर्फ भाया(29) के अवैध मकान को ध्वस्त किया।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि आरके पुरम थाना क्षेत्र के गांव दौलतगंज, कबीर आश्रम आवली इलाके में थाने के हिस्ट्रीशीटर शिवा बटला उर्फ शिवराज को एनडीपीएस एक्ट में चालनशुदा अपराधी ओर अमित उर्फ भाया के द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करके अवैध रूप से वन क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को कोटा पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया। हिस्ट्रीशीटर शिवा पर थाना आरके पुरम में 18 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। अमित उर्फ भाया अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है जिसके खिलाफ भी कोटा शहर के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के अपराधिक प्रकरण दर्ज है। दोनों अपराधियों के अवैध मकान को ध्वस्त किया गया। पुलिस के द्वारा बदमाशों अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों और अतिकर्मियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
अवैध मकान के अतिक्रमण कारवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा, डिएसपी मनीष शर्मा, आरके पुरम थाना अधिकारी महेंद्र मारू, महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया, रानपुर थाना अधिकारी रामविलास के साथ पुलिस के 80 जवानों की संयुक्त टीम, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट,आरएसी की द्वितीय बटालियन और वन विभाग की टीम मौजूद रही।