डूंगरपुर। जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए की शराब जब्त की है। धम्बोला थाना पुलिस ने पावर हाउस के पास से एक कार में छिपाकर ले जाई जा रही 26 कार्टन अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस ने मौके से उदयपुर निवासी दो तस्करों विजय सिंह और नाहरसिंह देवड़ा को गिरफ्तार किया है। एसपी मोनिका सैन के निर्देशन में चल रहे मादक पदार्थों की तस्करी विरोधी अभियान के तहत धम्बोला थाना पुलिस को मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। थानाधिकारी रिजवान खान के नेतृत्व में पुलिस ने धम्बोला पावर हाउस के पास नाकेबंदी की। जांच के दौरान उदयपुर नंबर की एक कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी मिली।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान शराब की तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश कर रही है।