नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सियासी अदावत लंबे समय से जगजाहिर है। अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर वसुंधरा राजे पर हमला बोला है। 3 दिन पहले नागौर दौरे पर आईं वसुंधरा राजे की विजिट को लेकर हनुमान बेनीवाल ने निशाना साधा है।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि जो मंत्रीपद की दौड़ में रह गए या मंत्री बनना चाह रहे हों तो उनको लग रहा है कि मैडम बना देगी। कुछ लोग तो वो आ रहे थे। कुछ वहां वो लोग नजर आ रहे थे जिनका मंत्री पद संकट में है। उनको लगा कि मैडम की गाड़ी में बैठने से मंत्री पद बच जाएगा, ऐसे लोग हैं। लेकिन मैडम की दुकान राजस्थान के अंदर बंद हो चुकी है।
सांसद बेनीवाल ने ये बात नागौर पंचायत समिति की साधारण सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। इस दौरान उन्होंने नागौर पंचायत समिति प्रधान सुमन मेहरा को वर्तमान बोर्ड की अंतिम मीटिंग के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर उपप्रधान ज्ञानी देवी, विकास अधिकारी रामलाल सुथार और कार्यवाहक तहसीलदार नरसिंह दास भी मौजूद थे।