कोटा। बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में अज्ञात विषाख्त के सेवन से युवती की मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार को परिजनों को युवती घर में अचेत हालात में मिली थी। जिसे इलाज के लिए कोटा एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए। आज तड़के इलाज के दौरान ज्योति बाई (22) निवासी खरजुनाकला की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। अंता पुलिस के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।
बड़े भाई योगेंद्र ने बताया कि चार भाई व तीन बहनो में ज्योति पाचवें नम्बर की हे। जिसमे तीन भाई व दो बहनों की शादी हो चुकी। परिवार के सदस्य खेत में मजदूरी का काम करते है। मंगलवार को परिवार के सभी सदस्य खेत पर मजदूरी करने गई थे। ज्योति घर पर अकेली थी। शाम 5 बजे करीब पड़ोसी ने फोन करके ज्योति के उल्टियां करने की जानकारी दी। परिवार के सभी सदस्य खेत से दौड़कर घर आए। ज्योति अचेत हालात में थी। उसने अज्ञात दवा पी रखी थी। उसे तुरंत अंता हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से गम्भीर हालात में उसे कोटा रेफर किया। रात 8 बजे से कोटा हॉस्पिटल में भर्ती थी। आज तड़के उसकी मौत हो गई। उसे कोई तनाव नहीं था। किसी बात की परेशानी भी नहीं थी। उसने अज्ञात दवा गलती से पी या जानबूझकर पी। इस बारे में पता नहीं।