सीकर। जिले के दादिया थाना इलाके में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। परिवार मकान संभालने आया तो चोरी का पता चला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमरनाथ बुटोलिया ने सीकर के दादिया पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका पुराना मकान कुशालपुरा गांव में भेरुजी मोड़ से निरवाणा की ढाणी की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित है। मकान में वर्तमान में कोई भी नहीं रहता। एक भाई दिल्ली में और दो सीकर शहर में रहते हैं। जो समय-समय पर पुराने मकान को संभालते हैं। वहां ताले लगे हुए हैं और कमरों में सामान पड़ा है।
करीब 2 महीने पहले ही उन्होंने मकान को संभाला था। अब सुबह मकान को संभालने गए तो मेनगेट के ताला लगा था लेकिन अंदर मकान के ताले टूटे हुए थे और कई कुंडे भी टूटे हुए थे। कमरों में पड़े बक्सों से सामान को बाहर निकालकर डाला हुआ था। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया कि चोर मकान से क्या-क्या ले गए। अमरनाथ ने बताया है कि गांव में ही कुछ लड़के दारू पीकर बदमाशी करते हैं। अंदेशा है कि वह भी चोरी कर सकते हैं।