हनुमानगढ़। जिले के धोलीपाल गांव में संपत्ति विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव में एक परिवार के बीच चल रहे संपत्ति बंटवारे के विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 26 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे की है।
मामला केसराराम की संपत्ति के बंटवारे को लेकर उनके गोद लिए बेटे संतोष और दूसरे बेटे मुकेश के बीच चल रहे विवाद से जुड़ा है। जब जगदीश ने अपने घर के बाहर घूम रहे मुकेश और उसके दो साथियों को टोका, तो उन्होंने जगदीश पर डंडों से हमला कर दिया। जगदीश की मदद के लिए आए राजकुमार और मदन को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा।
घटना में राजकुमार (39), उनके काका जगदीश और जगदीश के बेटे मदन गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को संतोष राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित राजकुमार की शिकायत पर सदर पुलिस थाने में मुकेश और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच एएसआई जसकरण सिंह को सौंप दी है।