अजमेर। जिले की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने महिला की चेन तोड़ने के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन राम ने बताया- अभियंता नगर निवासी हेमा नागदेव ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला ने बताया था कि वह अपने घर के सामने धूप में कुर्सी लगाकर बैठी थी। तब फोन पर पति से बात कर रही थी। अचानक बाइक पर आए दो बदमाशों ने चेन तोड़ने की कोशिश की।
पहले भी कई वारदात कर चुके दोनों
मामला सामने आने के बाद घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद गुलाबपुरा निवासी राजवीर उर्फ मनीष (22) पुत्र किशन और आजाद (23) पुत्र सरजीत को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने रामगंज और कोतवाली थाना क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही हरिभाऊ उपाध्याय नगर में भी महिला की चेन तोड़ने का प्रयास किया था, जिसमें राजवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।