प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में थाना घंटाली पुलिस ने मक्का के खेत में छिपाकर उगाए गए गांजे के 120 पौधे बरामद किए हैं, जिनका कुल वजन 19 किलो 800 ग्राम है।
पुलिस ने बताया-बानघाटी गांव के दो किसान नारायण और नानजी उर्फ नानका (दोनों फुलीया के पुत्र) ने अपने मक्का के खेतों में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रखे थे। मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी सोहनलाल की टीम ने दोनों के खेतों की तलाशी ली और गांजे के पौधे बरामद किए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी सुहागपुरा छबीलाल को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी किसानों ने मक्का की फसल की आड़ में गांजे की खेती कर रहे थे, जिससे पकड़े जाने से बच सकें। फिलहाल मामले की जांच जारी है।