झालावाड़। जिले में आयोजित 71वीं जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। पुरुष वर्ग में कालियाखेड़ी ए टीम ने शाइनिंग क्लब को 25-23 के करीबी अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की टीम ने शाइनिंग क्लब को 22-18 से पराजित कर विजेता का ताज पहना।
दो दिवसीय टूर्नामेंट के समापन समारोह में जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में कालियाखेड़ी ए ने चितावा को, जबकि कालियाखेड़ी बी ने डग टीम को हराया। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में केंद्रीय स्कूल ने सेवन स्टार क्लब को और शाइनिंग क्लब ने आजाद क्लब को पराजित किया।
टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग से मुकेश जाट, कपिल जाट और राहुल जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में डिंपल राणावत, तिरुविधा महेश्वरी, दीपांशु कंवर और सिमरन मीणा ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। मैच के निर्णायक की भूमिका मोहम्मद असलम, पखर पाटीदार और प्रियांश शर्मा ने निभाई। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष मुजीब खान और सचिव शरीफ खान के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।