जयपुर। द पैलेस स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को आर आई सी में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव में मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया। ‘वेलनेस वंडरलैंड’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षा के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि हर समय खुश रहना संभव नहीं है और यह समय के साथ बदलता रहता है। ‘पैरेंट्स इन प्राइमरी’ नामक व्यंग्यात्मक नाटक के जरिए आधुनिक पालन-पोषण पर प्रकाश डाला गया, वहीं ‘आई एम अ सुपरहीरो’ नाटक ने बच्चों में आत्मविश्वास जगाने का संदेश दिया।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए युवा मन में सहनशीलता और सतर्कता विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से परिवर्तन और दृढ़ता का संदेश दिया। समापन में जीवंत कोरियोग्राफी के साथ जीवन और आनंद का जश्न मनाया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल उर्वशी वॉरमैन ने कार्यक्रम को जागरूकता, सकारात्मकता और विकास का उत्सव बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।