करौली। जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कैलादेवी और मदन मोहनजी मंदिर ट्रस्ट ने अस्पताल को 500 एमए की मॉडर्न एक्स-रे मशीन भेंट की है। मंदिर के ट्रस्टी कृष्ण चंद्रपाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शिलापट्टिका का अनावरण कर मशीन का लोकार्पण किया।
अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा के अनुसार, पहले अस्पताल में 300 एमए और 100 एमए की दो मशीनें थीं, जो 20-25 साल पुरानी होने के कारण लगातार खराब हो जाती थीं। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बीमारी के मौसम में प्रतिदिन 150-200 और सामान्य दिनों में 100-150 मरीजों को एक्स-रे की आवश्यकता होती है।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा दी गई लगभग 6 लाख रुपए की यह नई मशीन आधुनिक तकनीक से लैस है। इससे सभी प्रकार के एक्स-रे अधिक तेजी से किए जा सकेंगे। कार्यक्रम में हॉस्पिटल डिप्टी कंट्रोलर डॉ. आशीष शुक्ला, वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद गुप्ता, पूर्व डिप्टी कंट्रोलर डॉ. भुवनेश बंसल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।