Explore

Search

July 5, 2025 11:20 pm


करौली जिला अस्पताल को बड़ा तोहफा : कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट ने दी 6 लाख की आधुनिक एक्स-रे मशीन, रोज 200 मरीजों को मिलेगी राहत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कैलादेवी और मदन मोहनजी मंदिर ट्रस्ट ने अस्पताल को 500 एमए की मॉडर्न एक्स-रे मशीन भेंट की है। मंदिर के ट्रस्टी कृष्ण चंद्रपाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शिलापट्टिका का अनावरण कर मशीन का लोकार्पण किया।

अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा के अनुसार, पहले अस्पताल में 300 एमए और 100 एमए की दो मशीनें थीं, जो 20-25 साल पुरानी होने के कारण लगातार खराब हो जाती थीं। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बीमारी के मौसम में प्रतिदिन 150-200 और सामान्य दिनों में 100-150 मरीजों को एक्स-रे की आवश्यकता होती है।

मंदिर ट्रस्ट द्वारा दी गई लगभग 6 लाख रुपए की यह नई मशीन आधुनिक तकनीक से लैस है। इससे सभी प्रकार के एक्स-रे अधिक तेजी से किए जा सकेंगे। कार्यक्रम में हॉस्पिटल डिप्टी कंट्रोलर डॉ. आशीष शुक्ला, वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद गुप्ता, पूर्व डिप्टी कंट्रोलर डॉ. भुवनेश बंसल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर