उदयपुर। जिले की गोगुंदा थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी और लूट के आरोपी को अवैध टोपीदार बंदूक के साथ पाटिया के जंगलों से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि आरोपी हकरा पिता होमा उर्फ पेमा 2 साल से फरार था और चोरी, लूट व नकबजनी का आदतन अपराधी है। आरोपी ने 2 साल पहले अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी भानाराम पिता भीमाराम को रास्ते में जाते हुए रोका।
फिर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए। तब से आरोपी फरार चल रहा था।थानाधिकारी ने बताया कि गांव से पाटिया से झाल जाने वाले कच्चे रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना मिली। जिसके हाथ में अवैध टोपीदार बंदूक थी। रास्ते में वह आने-वाले लोगों को डरा रहा था।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर वह खेतों की तरफ भागने लगा। जिस पर टीम द्वारा पीछा करके उसे पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी के पास बंदूक के कोई वैध लाइसेंस नहीं था। जिसे कब्जे में ले लिया। पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी है।