झालावाड़। जिले के गवर्नमेंट विधि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य बस स्टैंड से लगभग 15-20 किलोमीटर दूर राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय झालरापाटन में परीक्षा केंद्र बनाने का विरोध किया है। उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल राकेश मीणा को ज्ञापन देकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में या फिर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में सेंटर बनाने की मांग की है।
स्टूडेंट ने बताया कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए नियमित यातायात की सुविधा नहीं है, जिससे विशेषकर बाहर से आने वाले छात्रों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समय की बर्बादी के साथ-साथ यात्रा में होने वाली परेशानियों को देखते हुए छात्रों ने मांग की है कि परीक्षा केंद्र को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में या फिर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में स्थानांतरित किया जाए।
विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता अनिल मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविन्द भील के साथ जितेश, दिनेश, कुलदीप, देवीशंकर, हरि यादव, रामलखन, मेहंदी, कृतिका, आरती, रिंकेश, प्रतिभा और हिमांशी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे। छात्रों ने नारेबाजी के साथ अपना विरोध दर्ज कराया और आश्वासन मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।