झुंझुनूं। हॉमवर्क पूरा नहीं करने पर झुंझुनूं में सरकारी टीचर ने चौथी कक्षा के छात्र का सिर फोड़ दिया। डंडे से बच्चे के सिर पर मार दिया। सिर से खून बहना लगा तो टीचर ने बच्चे को अस्पताल ले जाने के वजह बेंड्टस लगाकर उसके भाई के साथ घर भेज दिया।
जैसे ही ये बात परिजनाें को पता चली। वह स्कूल में पहुंचकर हंगामा करने लगे। बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। नारेबाजी करने लगे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टीचर को हिरासत में लिया।
वहीं बच्चे को उपचार के लिए बीडीके अस्पताल ले गए। मामला झुंझुनूं के शहर के बटवालान मोहल्ले में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है।
घटना बुधवार दोपहर 1 बजे की है। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि छात्र से मारपीट की सूचना मिली थी। बच्चा चौथी कक्षा का स्टूडेंट है। होमवर्क पूरा नहीं करने पर मारपीट की बात सामने आ रही है।
जांच कर रहे है। परिजनाें की ओर से रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के पिता अब्दुल रहीम ने बताया कि उसका पुत्र अजहर चौथी कक्षा का स्टूडेंट है। टीचर प्रेमलता ने होमवर्क नहीं करने पर डंडे से सिर फोड़ दिया। उसके बाद बच्चें को घर भेज दिया। बच्चें के सिर पर चोट के निशान थे। वजह पूछी तो घटना का पता चला।