भवानी मंडी। जिले में एक बुजुर्ग महिला के साथ दो बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिला से रास्ता पूछने के बहाने से बातचीत की और सोने के जेवरात खुलवाकर रूमाल में रखवा लिए। जिसके बाद महिला घर पहुंची तो देखा की रूमाल में केवल कंकर थे। जिसके बाद पीड़ित महिला ने बदमाशों के खिलाफ गुरुवार शाम को भवानीमंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पचपहाड़ निवासी सोहन बाई (55) गुरुवार दोपहर 3 बजे दांतों का इलाज कराने भवानीमंडी सीएचसी आई थीं। इसी दौरान दो युवकों ने उनसे नागदा स्टेशन का रास्ता पूछा और बहन की शादी में जाने का बहाना बनाया। बदमाश महिला को स्टेशन तिराहे तक ले गए, जहां चतुराई से बातों में उलझाकर उन्होंने महिला से उनके 5 ग्राम के सोने के कान के टॉप्स और 20 मोती वाला 3 ग्राम सोने का मंगलसूत्र एक रुमाल में रखवा लिए। महिला जब घर पहुंची और रुमाल खोला तो उसमें केवल कंकर मिले। ठगी का पता चलते ही सोहन बाई ने अपने पति के साथ भवानीमंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर लिया है।पुलिस जांच कर रही है। ठगों ने कुल 8 ग्राम सोने के गहने हड़प लिए।