जोधपुर। जोधपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साल 2022 से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ तस्करी के करीब 37 मामले दर्ज हैं। तस्कर को राजीव गांधी नगर थाना पुलिस जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ़्तार करके लेकर आई। यहाँ उससे पुलिस ने ट्रक में डोडा पोस्त मिलने के मामले में पूछताछ की गई। बाद में कमल राणा को वापस जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने आरोपी कमल सिंह उर्फ कमल राणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश और राजस्थान के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी करता था। पश्चिमी राजस्थान में अपनी गैंग के जरिए मादक पदार्थ की सप्लाई करता था। आरोपी के एक साथी को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने पकड़ा था।
अलग-अलग थानों में 37 मामले दर्ज
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस 18 जुलाई 2022 को 12 मिल के पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक के पास पहुंची थी। मौके पर ट्रक पलट हुआ था, जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। तलाशी के दौरान ट्रक में 171 कट्टे डोडा पोस्त भरा मिला। वहीं 180 कट्टों में सफेद पाउडर भरा मिला।
ट्रक के केबिन की तलाशी में लाल रंग का की पैड मोबाइल भी मिला और कागजों से संबंधित एक फोल्डर भी मिला। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो कमल राणा का नाम सामने आया था। उस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मादक पदार्थ तस्करी के 37 मामले दर्ज हैं।