जोधपुर। प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम पर किसानों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र में सामने आया है। ठगों ने किसान को किसान निधि के नाम पर मोबाइल पर एक एपीके फाइल भेजी। जिस पर क्लिक करते ही किसान का मोबाइल हैक हो गया। उसके खाते से 2 लाख से ज्यादा की राशि निकाल ली गई। हालांकि समय रहते साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की वजह से ठगी की राशि होल्ड करवाई गई।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया- परिवादी महादेव सिंह निवासी चिंदिया को ठगों ने पीएम किसान एपीके फाइल लिंक भेजी। जिस पर क्लिक करने पर उसका मोबाइल ठगों ने हैक कर दिया और उसके बैंक खाते से 2 लाख 4 हजार 100 रुपए की राशि निकाल ली गई। इसका पता चलने पर परिवादी की ओर से 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई गई।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की ओर से 1 लाख 83 हजार 369 रुपए होल्ड करवाए गए। वहीं पुलिस थाना खेड़ापा की ओर से कोर्ट से रिफंड ऑर्डर करवा कर 1 लाख 70000 रुपए की राशि परिवादी के बैंक खाते में वापस रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। इस पूरी प्रक्रिया में साइबर सेल के कॉन्स्टेबल पुखराज, दयाल सिंह, खेड़ापा थाने के कॉन्स्टेबल प्रकाश गोस्वामी शामिल रहे।