Explore

Search

February 16, 2025 6:29 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी : शटर ऊंचा कर गहने-कैश ले गए बदमाश, वारदात सीसीटीवी में कैद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। शटर ऊंचा कर शॉप में घुसे बदमाश लाखों के गहने और कैश चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने बदमाश ऑटो रिक्शा लेकर आए थे। करणी विहार थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

SHO (करणी विहार) महावीर सिंह ने बताया- कमला नेहरू नगर धावास निवासी गिरधारी लाल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कनक विहार में उसकी ज्वैलरी की शॉप है। बुधवार रात को वह रोजाना की तरह शॉप को लॉक लगाकर अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने चोरी के लिए शॉप को निशाना बनाया। ऑटो रिक्शा से आए चार-पांच बदमाशों ने शटर खींचकर ऊंचा कर लिया।

शटर को ऊंचा कर बदमाश शॉप में अंदर घुस गया। शॉप में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और करीब 2 लाख रुपए चोरी कर लिए। महज कुछ ही देर में वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों की मदद से शटर ऊंचा कर बाहर निकल आया। लाखों रुपए कीमत के गहने और कैश लेकर बदमाश ऑटो रिक्शा में बैठकर फरार हो गए। गुरुवार सुबह लॉक खोलने पर ज्वैलरी शॉप में चोरी का पता चला। शॉप के बाहर लगे CCTV फुटेज खंगालने पर चोरों की करतूत सामने आई। सूचना के बाद करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर