दौसा। डंपर और ट्रेलर की भिड़ंत में एक कार चपेट में आ गई। कार सवार मां-बेटे दुर्घटना का शिकार हो गए। बेटे की मौत हो गई जबकि महिला का इलाज चल रहा है। घटना सोमवार देर रात दौसा में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर खैरवाल मोड़ के पास हुआ।
एएसआई पगड़ीराम ने बताया- सदर थाना इलाके में खैरवाड़ा मोड के पास हुए हादसे में ट्रेलर और डंपर के बीच कार बुरी तरह फंस गई थी। जिसे काफी देर की मशक्कत के बाद अलग किया गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल दौसा पहुंचाया। इलाज के दौरान भरतपुर निवासी मनोज शर्मा (37) ने दम तोड़ दिया। मनोज की मां ओमवती को मामूली चोट आई थी। जिसका प्राथमिक इलाज किया गया।
पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। मंगलवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि एक डंपर जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहा था। उसके पीछे कार थी। कार के पीछे ट्रेलर चल रहा था। डंपर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार बेकाबू हो गई। कार के पीछे चल रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मारी। इससे कार आगे चल रहे डंपर और पीछे से आए ट्रेलर के बीच फंस गई।