जोधपुर। शहर में इन दिनों किराए पर बैंक का खाता लेकर साइबर ठगी करने के मामले सामने आए है। एक मामले में कॉलेज में पढ़ने के दौरान युवक से दोस्ती कर उसके नाम से बैंक खाता खुलवा दिया। इसके बाद साइबर ठगी की राशि अकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई। युवक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
थाने में दी रिपोर्ट में अशोक कुमार पुत्र सोहनलाल टेलर निवासी ज्योति नगर चांदना भाकर ने बताया कि उसके बेटे की ऐश्वर्या कॉलेज प्रताप नगर में सादिक अली पुत्र शराफत अली जालोरी गेट से दोस्ती हुई थी। उसने उसके बेटे के नाम से बैंक खाता खोलकर साइबर ठगी के पैसे डलवाए। इसका पता चलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।