अलवर। अलवर नगर निगम के वार्ड 17 के मरेठिया का बास में पेयजल किल्लत के चलते बुधवार दोपहर को महिला पुरुष रोड पर आकर विरोध करने लगे। जलदाय विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शाम तक पानी की सप्लाइ का आश्वासन दिया। वहीं महिलाओं ने चेताया कि पानी नहीं मिला तो आत्मदाह करने को मजबूर होंगी।वहीं आमजन ने कहा कि बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
अलवर शहर के जिला अस्पताल के निकट वार्ड नंबर 17 की महिला पुरुषों ने कंपनी बाग के गेट पर पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। स्थानीय महिला जूली शर्मा ने बताया कि पिछले 10 दिन से मरेठिया बास में पानी नहीं आ रहा। PHED ने चली चलाई मोटर बंद कर दी और कई दिनों से आश्वासन दे रहे हैं कि जल्दी पानी की सप्लाई की जाएगी। यहां के निवासियों का कहना है कि हमारे वार्ड की चली चलाई मोटर खराब कर दी। स्थानीय महिलाओं ने PHD के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि या शाम तक पानी आ जाए नहीं तो कलेक्टर के सामने आत्मदाह करेंगे।
मौके पर आए AEN पवन जांगिड़ ने कहा कि वार्ड नंबर 17 की ट्यूबवेल की गहराई कम थी आगामी गर्मियों को देखते हुए इस ट्यूबवेल को अधिक गहरा कराया है। कोशिश है शाम तक सप्लाई करा दी जाएगी।