कोटा। जिले में लोको पायलट की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए। शव के पास मिले पर्स में आईडी से उनकी पहचान हुई। जीआरपी पुलिस ने शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
कोटा जीआरपी थाना के हेड कॉन्स्टेबल डालचंद ने बताया- मनीष शर्मा (50) रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात थे। डकनिया रेलवे स्टेशन से आज सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए है। मौके पर पहुंचे तो मृतक के कपड़ों से एक पर्स मिला। उसमें रखे आईडी से उनकी पहचान हो पाई थी।
लोको पायलट कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में रहते थे। उनका परिवार अजमेर का है। कोटा में उनकी पत्नी ही रहती है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जीआरपी पुलिस जांच कर रही है कि यह सुसाइड है या फिर एक्सीडेंट।