अजमेर। जिले के कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर चलते ऑटो में आग लग गई। आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों के द्वारा ऑटो ड्राइवर को आवाज लगाकर ऑटो रुकवाया और तुरंत आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुचीं और घटना की जानकारी ली है।
अलवर गेट निवासी ऑटो चालक रामदास छाबड़ा ने बताया कि वह कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप से ऑटो में पेट्रोल भरवा कर निकल रहा था। गाड़ी स्टार्ट करने के बाद पीछे की साइड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बाद में ऑटो को रोक कर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया था।
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि ऑटो चालक ने पेट्रोल भरवा कर ऑटो चालू कर निकला ही था। तभी ऑटो में शॉर्ट सर्किट होते ही पीछे की साइड आग लग गई। बाद में सभी कर्मचारियों ने तुरंत पेट्रोल पंप पर रखे आग बुझाने वाले सिलेंडर से काबू पाया।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गनीमत रही की आग लगने के दौरान ऑटो में कोई सवारी नहीं थी।