चूरू। चूरू-सरदारशहर मार्ग पर गांव खीवणसर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना में बरडासर गांव के 32 वर्षीय शुभकरण और 35 वर्षीय हुक्माराम घायल हुए हैं।
घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने दोनों घायलों का तुरंत इलाज शुरू किया।
घायल शुभकरण ने बताया कि वह और हुक्माराम छाजूसर से अपने गांव बरडासर जा रहे थे। इसी दौरान खीवणसर के पास एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से कार समेत फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी संजय खींचड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है।