Explore

Search

March 15, 2025 5:13 am


दौसा में नर्सेज एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन : नर्सिंग अधीक्षक पर जानलेवा हमले का मामला, मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक धर्मीलाल मीणा पर जानलेवा हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले जिला अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने गेट मीटिंग की और काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे नर्सिंग कर्मियों ने एकजुटता से विरोध जताते हुए पूरे मामले में मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई कीमांग की, साथ ही प्रकरण के मुख्य साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार करने की मांग रखी। इसकी सूचना पर कोतवाली थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय मौके पर पहुंचे, जहां नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके समक्ष अपनी बात रखते हुए कार्रवाई की मांग की।

नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा ने कहा कि जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक पर जानलेवा हमले का घटनाक्रम बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगामी तीन दिनों तक गेट मीटिंग और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इसके बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना इंचार्ज ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है, साथ ही अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। ऐसे में हमारी मांग है कि पूरे मामले में मेडिकल एक्ट की धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और प्रकरण के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया जाए।

कोतवाली इंचार्ज बोले- तीन आरोपी गिरफ्तार किए

वहीं कोतवाली थाना इंचार्ज ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मय जाप्ते मौके पर पहुंचा और पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगाई, सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाए। अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जिला अस्पताल में ही ड्यूटी के संबंध में विवाद होने की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर