अजमेर। जिले के नाका मदार स्थित मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी और अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। मंदिर में लगा दिया गिरने से आग लग गई थी। मकान मालिक को इससे करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि नाका मदार स्थित विजयलक्ष्मी नाम की महिला के मकान के कमरे में आग लग गई। आग की लपटे देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मकान मालिक को सूचना देने के साथ ही अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई।
अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कोई कमरे को खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। कर्मचारियों के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से मकान मालिक को ढाई लाख रुपये करीब का नुकसान हुआ है।
महिला अपने किसी काम से बाहर गई हुई थी। इस बीच एक कमरे में रखा दिया पलंग पर गिर गया। जिसके कारण कमरे में आग लग गई थी। सूचना मिलने पर अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली गई।