धौलपुर। जिले में पहली बार महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को लेडी मैराथन-2025 का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को जिला कलेक्टर निधि बीटी ने मैराथन के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया।
मैराथन मेला ग्राउंड से मचकुंड चौराहे तक 2.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं भाग ले सकती हैं। आयोजन समिति के संयोजक सचिन शर्मा के अनुसार, यह दौड़ महिलाओं के आत्मविश्वास और फिटनेस को बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीनल भार्गव ने बताया कि विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5,100 रुपए और तृतीय पुरस्कार 2,100 रुपए का है। सभी प्रतिभागियों को मेडल, टोपी और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम की समन्वयक रेणु भार्गव ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में कई सामाजिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है। इनरव्हील क्लब की सदस्याएं मधु गर्ग, रजनी गोयल, हेमलता शर्मा, बंदना शर्मा, पूजा द्विवेदी, चीनू गोयल के साथ भारत-तिब्बत सहयोग मंच के प्रतिनिधि भी इस आयोजन से जुड़े हैं।
यह मैराथन महिलाओं को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगी। आयोजन समिति ने शहर की सभी महिलाओं से इस ऐतिहासिक मैराथन में भाग लेने की अपील की है।