बिजौलिया। थाना क्षेत्र के तिलस्वां महादेव मंदिर से लौट रहे 70 साल के बुजुर्ग से तीन नकाबपोश बदमाशो ने लूट को अंजाम दिया। बदमाशो ने केवल बुजुर्ग के कानों से सोने की मरकिया ही नहीं छीनी अपितु लूट के दौरान बुजुर्ग का कान भी काट दिया। गौरतलब है कि भूती गांव के भवानी शंकर सेन तिलस्वां महादेव मंदिर से दूपहिया वाहन पर सवार होकर भुती अपने गांव की ओर लौट रहे थे। इस दौरान मोतीपुरा बांध के पास चढ़ाई पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रुकवा दिया। एक बदमाश के द्वारा बुजुर्ग के हाथ पकड़े गए एवं दो अन्य बदमाशों ने उनके कानों में पहने हुए सोने की डेढ़ तोला वजनी की मरकिया छीनने का प्रयास करने लगे। छीना झपटी में बुजुर्ग का कान कट गया। आभूषण छीनने के पश्चात बदमाश अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग के द्वारा पुलिस थाना बिजोलिया में लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

लेटेस्ट न्यूज़
What is Market Capitalization
September 1, 2025
8:20 pm
Guida pratica al trading per principianti
September 1, 2025
8:10 pm
Simple Methods to Enter Stock Investing
September 1, 2025
7:55 pm
Simple Guide to Stock Charts
September 1, 2025
7:39 pm

70 वर्षीय बुजुर्ग से दिन दहाड़े लुट, सोने की डेढ़ तोला वजनी मरकिया छीन कान काटे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान