धौलपुर। धौलपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ निवासी बबीता (22) की शादी 4 वर्ष पूर्व करौली जिले के हिंडौन कस्बे के रहने वाले महावीर के साथ हुई थी। एक महीने पहले कामकाज के लिए महावीर अपने ससुराल बल्लभगढ़ चला गया। तीन दिन पहले महावीर की अपनी पत्नी ममता के साथ अनबन हो गई। इसके बाद पति महावीर अपनी पत्नी बबीता को बल्लभगढ़ छोड़कर हिंडौन चला गया। इस दौरान बबीता की छोटी बहन बबली अपनी बुआ की बेटी के घर एक शादी समारोह में धौलपुर आ गई। जहां सोमवार को बड़ी बहन बबीता भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए धौलपुर आ गई।
पत्नी के धौलपुर आने की खबर मिलते ही पति महावीर भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए धौलपुर आ गया। जहां देर रात तक हुए नाच गाने के बाद दोनों पति-पत्नी एक कमरे में सो गए। मृतक महिला बबीता की छोटी बहन बबली ने बताया कि रात को उसका पति महावीर पत्नी के सिर पर वार कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर फरार हो गया। पटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक महिला के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा कर बल्लभगढ़ महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।