धौलपुर। जिले के महिला थाने में रेप का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें भाभी ने अपने ही देवर पर रेप का आरोप लगाया है। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और जांच शुरू कर दी। थाने में दर्ज कराए गए मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया हैं। जिसमें बताया है कि दोपहर के समय उसे अकेला देखकर उसका देवर कमरे घुस आया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के चीखने पर घर के दूसरे लोग भी मौके पर आग गए। जिन्हें देखकर आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पति के घर पहुंचने पर महिला ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद फरार देवर की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm

भाभी से रेप कर देवर हुआ फरार : पीड़िता को घर में अकेला देखकर की वारदात, पुलिस ने कराया मेडिकल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान