अजमेर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आरपीएफ में तैनात कॉन्स्टेबल के घर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 80 हजार नगदी चोरी कर फरार हो गए। कॉन्स्टेबल अपने परिवार सहित रिश्तेदार के घर एक दिन के लिए गए हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घूघरा कायड़ रोड निवासी राजभंवर ने बताया- वह आरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। अपने परिवार सहित रिश्तेदार के घर पुलिस लाइन अजमेर गया हुआ था। दूसरे दिन वापस घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारी व लॉकर भी खुला हुआ था।
घर आने पर टूटे मिले ताले
पीड़ित ने बताया- पलंग पर सारा सामान बिखरा हुआ था। चेक करने पर पता चला कि चोरों ने 3 सोने का मंगलसूत्र, गले का चिक सेट, रखड़ी का सेट, 3 जोड़ी कान के झुमके, सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात और 80 हजार रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गए।
आसपास तलाश करने पर पास के खाली प्लॉट में आभूषण के खाली डिब्बे मिले थे। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।