धौलपुर। जिले के बाड़ी में रहने वाले एक युवक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिला अस्पताल में युवक को मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। युवक द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई हैं।
मृतक युवक शाहरुख (26) पुत्र अब्दुल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फंदा लगा लिया। घटना के बाद परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने मुताबिक मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आत्महत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।