चित्तौड़गढ़। हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला शनिवार को चित्तौड़गढ़ आएंगे। वे चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद में 2 दिनों के लिए देव दर्शन यात्रा पर रहेंगे। वे मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी, उदयपुर के एकलिंगनाथ जी और नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।
दोपहर 3 बजे तक रुकेंगे सांवरा सेठ के दर पर
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला शनिवार को सुबह करीब 7:40 पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से निकलेंगे। वे वाया दिल्ली होते हुए दोपहर 12:30 पर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा करीब 1:30 बजे श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे सांवरा सेठ का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद राज्यपाल मंदिर में ही 3 बजे तक रुकेंगे और निरीक्षण करेंगे।
रविवार को करेंगे एकलिंगनाथ और श्रीनाथ जी के दर्शन
कलेक्टर ने बताया कि इसके बाद फिर वे सड़क मार्ग से होते हुए उदयपुर के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा प्रोग्राम को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। राज्यपाल उदयपुर पहुंचने के बाद शनिवार को रात्रि विश्राम वही सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन रविवार को वे उदयपुर के एकलिंगनाथ जी के दर्शन करेंगे। फिर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में पहुंचकर श्रीनाथ जी के भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वे वापस उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर चंडीगढ के लिए रवाना हो जाएंगे।