Explore

Search

March 14, 2025 9:32 pm


पुलिस की नाक के नीचे चोरों का धावा : कंट्रोल रूम से चंद कदमों की दूरी पर मेडिकल स्टोर के तोड़े ताले, 70 हजार कैश पार – सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले में चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया और यहां से हजारों रुपए कैश उड़ा लिया । चोरी की यह घटना पुलिस कंट्रोल रूम से महज कुछ मीटर दूरी पर एक हुई। वारदात का पता मेडिकल संचालक को आज दुकान पर पहुंचने पर लगा जब उसने दुकान के बाहर ताले टूटे हुए देखे। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, पुलिस मुख्यालय सिटी कंट्रोल रूम से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर मुरली विलास रोड स्तिथ हिंद मेडिकल स्टोर के चोरों ने ताले चटकाए और यहां गल्ले में रखा कैश चुरा लिया।संचालक राजकुमार समदानी ने बताया कि आज सुबह जब वो दुकान पर आया तो ताले टूटे देखे, जब शटर उठाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और गल्ले में से कैश क़रीब 75 हजार रुपए गायब था।

मैंने सीसीटीवी केमरा चेक किया तो उसमे एक व्यक्ति 2 बजे के आसपास अंदर घुसा और उसने सारी वारदात को अंजाम दिया। हमने तुरंत चोरी की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया है ।चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें एक व्यक्ति रात को करीब 2 बजे के लगभग दुकान में नकाब लगाए हुए चोरी की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है।

चोरी की घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि जब कंट्रोल रूम के पास में ही दुकान सुरक्षित नहीं है तो शहर का रखवाला कौन है । फिलहाल पुलिस ने दुकान का मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की है ।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर