दौसा। नरेगा कार्मिक ग्रामीण विकास संघ के तत्वावधान में नरेगा कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार मीना के नेतृत्व में कार्मिकों ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि संविदा रूल्स 2022 के बिन्दु अनुसार स्क्रीनिंग कर उन्हें नियमित नियुक्ति दी जाए।
राज्य सरकार द्वारा महानरेगा में 9 वर्ष या उससे अधिक अनुभव रखने वाले कार्मिकों को नियमित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही के लिए विभागीय के आदेश जारी कर योग्य कार्मिकों के दस्तावेज विभाग द्वारा सत्यापन कर लिये गये।
वित्त विभाग द्वारा 9 वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाले कार्मिकों को नियमित करने के लिए 25 अक्टूबर 2024 को प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देश एवं समयतालिका जारी किया गया लेकिन उसकी पालना नहीं होने पर वित्त विभाग द्वारा पुनः संशोधित समय तालिका जारी करने के बाद भी आज दिनांक तक नियमित नियुक्ति नहीं हुई है। ज्ञापन में बताया कि संविदा रूल्स 2022 के बिन्दु संख्या 20 में अनुभव में वित्तीय वर्ष 2025-26 मे दो वर्ष की शिथिलता दिए जाने की मांग को गई।