करौली। जिले के मंडरायल मार्ग स्थित रणगमा तालाब में गुरुवार को एक नवजात बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में शव को तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
कोतवाली थाना के एएसआई गणेशाराम के अनुसार, शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नवजात के शव को बाहर निकाला गया। शव को तत्काल जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधी तक पहुंचने के लिए कई दिशाओं में काम कर रही है। इसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच, मोबाइल लोकेशन की जानकारी और सोशल मीडिया के माध्यम से सुराग जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, पुलिस क्षेत्र के अस्पतालों से नवजात शिशुओं के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का विषय बन गई है और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।