Explore

Search

March 14, 2025 6:03 pm


जोधपुर में निरीक्षण करने MDM अस्पताल पहुंचे चिकित्सा मंत्री : खींवसर ने मरीजों के इलाज की जानकारी ली; MGH की व्यवस्थाएं भी देखी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों, ओपीडी में आने वाले मरीजों के इलाज आदि को लेकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी ली। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी हॉस्पिटल का भी दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की

इस दौरान उनके साथ IAS गायत्री राठौड़, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर बीएस जोधा, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित मौजूद रहे। बता दें कि जोधपुर का मथुरादास माथुर हॉस्पिटल संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है। यहां पर प्रतिदिन पांच से सात हजार मरीजों की ओपीडी रहती है। यहां पर संभाग भर से मरीज इलाज के लिए आते हैं। विभाग की और से हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं की बेहतरी को लेकर एक बैठक की गई। इसमें मरीजों के इलाज, सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक कैसे पहुंचे आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर