चित्तौड़गढ़। जिले में शहर के सबसे समीपवर्ती गांव लालजी का खेड़ा में एक जीजा ने अपनी ही साली पर हमला कर दिया। जीजा ने चाकू से साली के गले पर वार किया। जिससे वो गंभीर घायल हो गई। आरोपी शराब के नशे में अपनी बीमार पत्नी को पीट रहा था। जिसे बचाने के लिए उसकी पत्नी की बहन बीच में आ गई। गंभीर हालत में महिला को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंची। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
बीमार बहन से मिलने आई थी पीड़िता
लालजी का खेड़ा निवासी काली देवी ने बताया कि उसका पति शंकर शराब के नशे में घर पर उसके साथ मारपीट कर रहा था। काली देवी कई दिनों से बीमार थी। इसलिए मांगरोल चौराहे के पास रहने वाली उसकी बहन देवू बाई उससे मिलने आई। जैसे ही वो घर पहुंची तो उसने अपनी बीमार बहन के साथ मारपीट होते देखा। देवू अपनी बहन काली बाई को बचाने के लिए पहुंची।
साली को बीच बचाव करता देख जीजा ने किया हमला
जीजा शंकर को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने चाकू से देवू के गले पर वार कर दिया और मौके से भाग निकला। काली बाई अपनी बहन को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। काली बाई ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।