धौलपुर। जिले में सिंचाई विभाग ने उर्मिला सागर नहर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। विभाग ने फेज-2 के तहत तीन पक्के और एक कच्चे निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल के अनुसार इससे पहले भी तीन अवैध निर्माणों को हटाया जा चुका है।
अतिक्रमणकारियों ने नहर की जमीन पर पक्की बाउंड्री वॉल का निर्माण कर लिया था। विभाग ने इन्हें पहले ही नोटिस जारी कर दिया था, जिसका समय दो महीने पहले समाप्त हो चुका था। जब अतिक्रमणकारियों ने खुद निर्माण नहीं हटाया, तो सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे चरण में विभाग ने कुल 14 अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। अब तक सात पक्के और कच्चे निर्माण हटाए जा चुके हैं। शेष सात अतिक्रमण भी जल्द ही हटाकर उर्मिला नहर की जमीन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। दूसरी ओर शहर में हो रहे जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर परिषद भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। जिसके लिए नगर परिषद द्वारा भी पूर्व में कई जगह से अतिक्रमण हटाया गया हैं।