बाड़मेर। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने CMHO डॉ. विष्णुराम विश्नोई को जिला परिषद की साधारण मीटिंग से बाहर निकाल दिया। मीटिंग में सांसद उम्मेदाराम, विधायक प्रियंका चौधरी और जिला कलेक्टर टीना डाबी भी थे। मीटिंग में बंद सीटी स्कैन का मुद्दा उठा था। इस पर CMHO से जवाब मांगा तो बोले- अभी मैं नया आया हूं। इस पर जिला प्रमुख ने कहा- आना-जाना सतत प्रक्रिया है। आप बाहर जाइए।
बाड़मेर जिला परिषद में साधारण मीटिंग जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। मीटिंग में बाड़मेर जिला अस्पताल में 7-8 महीनों से बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन का मुद्दा गरमाया। जिला परिषद सदस्य नरपतराज मूंड ने यह मुद्दा उठाया। बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी CMHO डॉ. विष्णुराम विश्नोई पर हावी हो गए। विधायक प्रियंका चौधरी यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा चुकी हैं।
जिला प्रमुख बोले-आपके अधिकारियों से जवाब लाइए
CMHO से जब सीटी स्कैन मशीन को लेकर जवाब मांगा तो उन्होंने कहा- मैं अभी नया आया हूं। इस पर जिला प्रमुख ने कहा- आना जाना सतत प्रक्रिया है। आप बाहर जाइए। अपने विभाग और बड़े अधिकारियों से बातचीत करके इसका जवाब लाइए। आखिर सीटी स्कैन मशीन कब शुरू होगी।
अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठा
मीटिंग में अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठा। सदस्यों ने कहा- अधिकारियों की हाजरी होनी चाहिए। बालोतरा से अधिकारी नहीं आ रहे।
जिला परिषद सदस्य स्वरूप सिंह राठौड़ ने कहा- हम अपना टाइम वेस्ट कर रहे हैं। जनता हमसे पूछती है।
तब जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सीईओ रवि कुमार से कहा- आप बालोतरा एसपी और कलेक्टर से बात करके कहिए कि मीटिंग में आपकी ओर से पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं है।
आरोप-शेड्यूल के अनुसार नहीं हो रहा काम
जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा ने कहा- बाड़मेर की सड़कों पर रास्तों के नाम और जानकारी वाले साइन बोर्ड और संकेतक नहीं लगे हैं। तब जिला प्रमुख ने अधिकारियों से पूछा- ये साइन बोर्ड कब तक लगा देंगे, सदन को बता दीजिए।
पीडब्लूडी के अधिकारी ने कहा- 15 मार्च तक साइन बोर्ड और संकेतक लगा दिए जाएंगे।
सदस्यों ने कहा- पीडब्लूडी विभाग सही ढ़ंग से काम नहीं कर रहा। शेड्यूल के अनुसार काम नहीं हो रहे हैं। सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
मीटिंग में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, सीईओ रवि कुमार सहित जिला परिषद सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।