कोटा। शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के संजयनगर पुलिया के पास खुले में आगजनी की घटना हुई। खुले मैदान में पड़े एचडीपीई पाइपों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिसके बाद आकाश में काले धुएं का बङा गुब्बार छा गया। सूचना पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते पहुंची। आगजनी खुले मैदान स्थल में होने की वजह से आग पर काबू पाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुयी। लेकिन आग पर काबू पाये जाने तक लाखों के पाइप और दूसरी निर्माण सामग्री जलकर खाक हो गयी।
नीजि कंपनी प्रतिनिधि अलीम खान ने बताया कि खुले मैदान में प्लास्टिक के एचडीपीई पाइपों का ढेर रखा हुआ था। इस प्लास्टिक पाइप के ढेर में आग किसी ने लगायी या खुद ही लग गयी,इसका फिलहाल पता नहीं लग पाया हैं। पाइपों में आगजनी में करीब 6 से 7 लाख की लागत के पाइप जलकर नष्ट हो गये।
नगर निगम फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मी पवन ने बताया कि उद्योग नगर थाने से सूचना मिली कि पुलिया के पास खुले मैदान में निजी कंपनी के प्लास्टिक के पाइप का ढेर रखा हुआ था। उसमें आग लग गई देखते ही देखते पूरे ढेर में आग लग चुकी थी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। जिसमें पूरा माल जलकर नष्ट हो गया।