उदयपुर। सलूंबर जिले की जावर माइंस थाना पुलिस ने माइंस से चोरी किए ड्रिल बीट खरीदने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपी भंगार खरीदने और बेचने का काम करते हैं। जिन्होंने चोरी करने वाले आरोपियों से सामान खरीदा था।
थानाधिकारी ने बताया कि 21 नवंबर 2024 को ईएफ माइनिंग कम्पनी के क्लर्क प्रार्थी हेमंत सिंह पिता अनुप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उनके दफ्तर की बिल्डिंग में जब सुबह वे पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो कई सारा सामान गायब मिला। जिसमें ड्रिल बिट, पम्प, रोड पाना आदि चोरी हो गए।
इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस को जांच में पता लगा कि प्रतापपुरा जावर माइंस में भंगार की दुकान पर किसी ने ड्रिल बिट सहित अन्य सामान बेचे हैं। फिर भंगार खरीदने वाले बंशी कालबेलिया को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिसने चोरी का खरीदा सामान उदयपुर में किसी अन्य को बेचना कबूल किया।
आरोपी बंशी की निशानदेही पर बेचे गए ड्रिल बिट खरीदने वाले राममिलन यादव को बापू बाजार से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से सामान जब्त किया गया। फिलहाल ड्रिल बिट चोरी करने वाले आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।