हनुमानगढ़। जिले की रावतसर पुलिस ने एक व्यापारी को नकली टॉयलेट क्लीनर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल व्यापारी से नकली उत्पाद से संबंधित पूछताछ में जुटी हुई है। रावतसर थाने के एसआई इमीचंद ने बताया कि एक कंपनी के वरिष्ठ जांच अधिकारी छारा निवासी प्रदीप दलाल ने शुक्रवार शाम को मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि एक दुकान पर कंपनी के नकली टॉयलेट क्लीनर हारपीक बेचे जा रहे हैं। दलाल ने बताया कि कंपनी ने उन्हें अधिकार पत्र जारी किया था, जिसके तहत वह अपनी कंपनी के उत्पादों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई कर सकते हैं। सूचना मिलने पर रावतसर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और दुकान पर छापा मारा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक इमीचंद, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, राकेश शामिल थे।
रावतसर कस्बे में स्थित दुकान में तलाशी लेने पर पुलिस ने 21 बोतलें नकली टॉयलेट क्लीनर हारपीक बरामद कीं। इन बोतलों पर कंपनी का नकली ब्रांड लगा हुआ था। कंपनी के प्रतिनिधि प्रदीप दलाल और सुरेश कौशिक की मौजूदगी में इन उत्पादों की जांच की गई और उन्हें फर्जी होना पाया गया। दुकानदार रावतसर निवासी श्यामसुंदर ने स्वीकार किया कि उन्होंने इन नकली उत्पादों को स्थानीय व्यापारी राजकुमार गोयल से खरीदा था। उन्होंने बिना कंपनी की अनुमति के इन उत्पादों को बेचने की बात भी स्वीकारी।
पुलिस ने श्यामसुंदर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए नकली टॉयलेट क्लीनर का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। इस पूरे ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी की गई है, जो बाद में कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।