धौलपुर। जिला पुलिस ने बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।
पीड़ित कुलदीप ने बताया कि बसेड़ी थाना क्षेत्र के नहचौली गांव में 28 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब एक बजे उसके ताऊ श्रीनिवास के साथ वह भूमिया बाबा के चबूतरे पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान विपिन (22) अपने पिता राधाचरण के साथ लाठी-डंडे और अवैध हथियार लेकर आया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए श्रीनिवास को जमीन पर पटककर सरियों से मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि उसकी मां सुनीता को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों और सरियों से पीटा। राधाचरण ने सुनीता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दंपती को पहले बसेड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धौलपुर रेफर कर दिया।
पुलिस निरीक्षक बृजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सतेंद्र और योगेश कुमार की टीम ने आरोपी विपिन को जयपुर के प्रतापनगर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।