Explore

Search

September 17, 2025 12:53 am


लेटेस्ट न्यूज़

गर्मी से पहले पेयजल व्यवस्था हो सुचारू : कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश, होली पर मिठाइयों की गुणवत्ता पर भी रखेंगे नजर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। जिले में सोमवार को मिनी सचिवालय में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आने वाली गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। जेवीवीएनएल से विद्युत आपूर्ति और चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं का सर्वे कर गौशालाओं में उनके पुनर्वास की योजना बनाने को कहा गया। साथ ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

होली त्योहार को देखते हुए सहकारिता विभाग को विशेष निर्देश दिए गए। उप रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया कि उपभोक्ता दुकानों के माध्यम से शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाएं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग से मिठाइयों की गुणवत्ता जांच भी सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रामीण विकास को लेकर किसान रजिस्ट्री शिविरों में आधार और जनाधार की शत-प्रतिशत केवाईसी पर जोर दिया गया। मनोहरथाना में जीर्ण-शीर्ण भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी विभागों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित मामलों और ई-फाइल सिस्टम पर फाइलों का त्वरित निस्तारण करने को कहा गया। बैठक में एडीएम सत्यनारायण आमेटा, डीएफओ सागर पंवार, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर